देहरादून : डोईवाला से दीप्ती रावत को टिकट दिया भारतीय जनता पार्टी ने !

2002-03 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की महासचिव चुनी गईं थी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : डोईवाला से दीप्ती रावत को टिकट दिया भारतीय जनता पार्टी ने. डोईवाला से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मना कर दिया था चुनाव लड़ने के लिए. उसके बाद इस सीट पर अटकलें लगाई जा रही थी कई नामों की. ऐसे में दीप्ति रावत पूर्व दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ पदाधिकारी भी रहीं हैं. वे अब चुनाव लड़ेंगी डोईवाला सीट से ! दीप्ती रावत कल करेंगी नामांकन. अब मात्र औपचारिक घोषणा होनी बाकी है.

भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री हैं दीप्ति रावत,भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन ने दीप्ति रावत को भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह दी है. दीप्ति रावत को मोर्चा की महामंत्री बनाया गया था. यह पहली दफा है जब बीजेपी की राष्ट्रीय महिला मोर्चा की टीम में उत्तराखंड से किसी महिला को जिम्मेदारी दी गई थी.

ALSO READ:  सुंदरी कंडवाल को भी नहीं दिया भाजपा ने टिकट, हुई बागी, भरा निर्दलीय नामांकन

दीप्ती रावत का राजनीतिक सफर-
दीप्ति ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. उन्होंने परिषद में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया. 2002-03 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की महासचिव चुनी गईं. साल 2007 में दीप्ती ने मात्र 25 साल की आयु में उत्तराखंड की तत्कालीन बीरोंखाल (वर्तमान में चौबट्टाखाल) विधानसभा क्षेत्र से बतौर भाजपा प्रत्याशी चुनाव लड़ा. दीप्ति भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य भी रहीं. टीवी चैनल एंकर रह चुकी हैं इसके अलावा उन्होंने उत्तराखंड भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता व प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाली है.

ALSO READ:  27 दिसम्बर से नामांकन प्रक्रिया शुरू, सभी तैयारियां पूर्ण...नामांकन प्रक्रिया प्रातः 10 बजे शुरू व 05 बजे तक होगी

उन्होंने अमेरिका में आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ एशिया पॉलिटिकल पार्टीज समेत कई अन्य अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में भाग लिया है. उन्होंने प्रतिष्ठित टीवी चैनल में एंकर के रूप में भी कार्य किया है. इसके अलावा वे सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय हैं. सामाजिक गतिविधियों के लिए ऊर्जा फाउंडेशन का संचालन करती हैं.

Related Articles

हिन्दी English