देहरादून : जिले में ये सब-इंस्पेक्टर हुए इधर से उधर, उत्तम रमोला ISBT ऋषिकेश से हुए ट्रांसफर संभालेंगे चौकी प्रभारी जौलीग्रांट का चार्ज…लिस्ट देखिये
देहरादून : देहरादून जिले में 7 सब इंस्पेक्टर के ट्रांसफर हुए हैं. ये है लिस्ट–कौन कहाँ से कहाँ गया-
जिनमें हैं सब इंस्पेक्टर आदित्य सैनी कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी श्यामपुर, ऋषिकेश जायेंगे. सब इंस्पेक्टर कमल सिंह रावत कोतवाली कैंट से चौकी प्रभारी बिंदाल कोतवाली कैंट जायेंगे. सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार कोतवाली डोईवाला से चुकी प्रभारी त्रिवेणी घाट ऋषिकेश जायेंगे. सब इंस्पेक्टर उत्तम रमोला चौकी प्रभारी ISBT ऋषिकेश से चौकी प्रभारी जौलीग्रांट जायेंगे. सब इंस्पेक्टर दिनेश चमोली थाना सेलाकुई से कोतवाली डोईवाला जायेंगे. सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार थाना रानीपोखरी से कोतवाली डोईवाला जायेंगे. सब इंस्पेक्टर मुकेश डिमरी चौकी प्रभारी जौलीग्रांट कोतवाली डोईवाला से प्रभारी SOG ग्रामीण होंगे अब.