देहरादून :”आप” छोड़ी थामा हाथ कांग्रेस का..संजय पोखरियाल और त्रिलोक सिंह सजवाण ने, ऋषिकेश और रायपुर में कांग्रेस होगी मजबूत !

देहरादून : ऋषिकेश क्षेत्र के गौहरी माफ़ी के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्त्ता और पूर्व आम आदमी पार्टी (AAP) पदाधिकारी संजय पोखरियाल ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. साथ ही पूर्व रायपुर विधानसभा प्रभारी त्रिलोक सिंह सजवाण ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. इस मौके पर शूरवीर सिंह सजवाण भी रहे मौजूद.
सोमवार को देहरादून में मधुबन होटल में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव द्वारा आम आदमी पार्टी से पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय पोखरियाल आम आदमी पार्टी के पूर्व रायपुर विधानसभा प्रभारी त्रिलोक सिंह सजवाण को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई गई. जिसमें कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शूरवीर सिंह सजवाण, प्रदेश महासचिव महेश जोशी भी उपस्थित थे. विधिवत रूप से दोनों नेताओं ने कांग्रेश पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इससे ऋषिकेश और रायवाला क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी.