देहरादून : “आप” के जिलाध्यक्ष पर मारपीट का आरोप, फरार, अब तक 20 मुकदमे दर्ज

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष आकाश गौड़ के खिलाफ ट्रांपोर्टर ने मारपीट करने का मुक़दमा दर्ज करवाया है. घटना के बाद आप जिला अध्यक्ष आकाश गौड़ फरार है.पुलिस के अनुसार, घटना 15 मार्च के शाम की है.

साथ में गौरव डबराल, अखिलेश छेत्री, वैभव रावत समेत अज्ञात के खिलाफ भी लूट, मारपीट, समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है .बताया जा रहा है,15 दिन के अंदर आकाश गौड़ व उसके साथियों द्वारा यह तीसरी वारदात है, आकाश गौड़ पर 20 से ज्यादा अलग अलग थानों में मुकदमा दर्ज है और इसका एक आपराधिक इतिहास है. जानकारी के अनुसार आकाश गौड़ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल कोटियाल के करीबी माना जाता है.पुलिस के अनुसार 15 मार्च को इनके द्वारा शक्ति सिंह नाम के ट्रांसपोर्टर के घर पर जाकर मारपीट की गई और रात की घटना के बाद से आकाश गौड़ व उसके साथी फरार चल रहा है.

ALSO READ:  श्री गीता आश्रम में ब्रह्मलीन स्वामी स्वतंत्र आनंद सरस्वती संस्थापक आनंद आश्रम हरिद्वार का 52 वां पुण्यतिथि कार्यक्रम श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया

वही शक्ति सिंह ट्रांसपोर्टर द्वारा पटेल नगर थाना में आकाश गौड़ व उसके साथियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है वही पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और फरार चल रहे सभी आरोपियों की तलाश कर रही है।

Related Articles

हिन्दी English