देहरादून : आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल ने दिया पार्टी से इस्तीफा
ऋषिकेश : आम आदमी पार्टी के सर्वोच्च नेता कर्नल अजय कोठियाल (सेवानिवृत) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. आम आदमी पार्टी ने पहली बार 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ा था उत्तराखंड में. लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पायी. आलम यह था की अधिकतर सीटों में पार्टी की जमानत तक जब्त हो गयी थी. पार्टी के परफॉर्मेंस के बाद और जिस अनुरूप प्रदेश में धरना बन रही थी उससे लग रहा था करनकल कोठियाल ज्यादा दिन पार्टी में नहीं रहेंगे, हुआ भी वही. सूत्रों के अनुसार कर्नल कोठियाल जल कोई राष्ट्रीय पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार प्रदेश के कई और नेता पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं. साथ ही कर्नल कोठियाल के जाने के बाद उनके साथ काफी लोग पार्टी को नमस्ते करने के मूड में हैं.
मीडिया से बात करते हुए कोठियाल ने कहा, “पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं तथा बुद्धिजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, मैं आज दिनांक 18 मई 2022 को, आम आदमी पार्टी(AAP) की सदस्यता से अपना त्यागपत्र दे रहा हूं: अजय कोठियाल”
देहरादून : आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल कोठियाल ने दिया पार्टी से इस्तीफा https://t.co/Wlc6Dt9Yiu
— National Vani (@NationalVani) May 18, 2022
2022 में विधान सभा चुनाव में कोठियाल मुख्यमंत्री का चेहरा थे. लेकिन पार्टी का जिस तरीके से परफॉर्मेंस आया और सूत्रों के अनुसार हाइकमाण्ड के तौर तौरीकों से भी वे नाखुश नजर आ रहे थे. आम आदमी पार्टी के राज्य प्रभारी पर जिस तरीके से नेता,कार्यकर्ता आरोप लगा रहे थे वो भी बड़ा कारण था.