देहरादून : भारतीय मजदूर संघ से संबध राजपत्रित अधिकारी संघ-GBGOA, भारतीय सर्वेक्षण विभाग की “राष्ट्रीय कार्यसमिति” की दो दिवसीय बैठक हुई आयोजित

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : गुरूवार को भारतीय मजदूर संघ से संबध राजपत्रित अधिकारी संघ-GBGOA, भारतीय सर्वेक्षण विभाग की “राष्ट्रीय कार्यसमिति” की दो दिवसीय बैठक  राष्ट्रीय प्रिंटिंग ग्रुप, भारतीय सर्वेक्षण विभाग, देहरादून के सभागार में राजपत्रित अधिकारी संघ-GBGOA के अध्यक्ष वेद प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में भारत माता की आराधना के साथ प्रारंभ हुई जिसका सफल संचालन सुनील शर्मा द्वारा किया गया।

बैठक के उद्घाटन सत्र में भारतीय मजदूर संघ त्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार मेहता तथा देहरादून जिले के जिला अध्यक्ष अजय कान्त शर्मा का ने राजपत्रित अधिकारी संघ-GBGOA को विश्व के सबसे बड़े श्रमिक संगठन “भारतीय मजदूर संघ” के संस्थापक और अपना सम्पूर्ण जीवन श्रमिकों के हितों की रक्षा को समर्पित करने वाले “आदरणीय दत्तो पंत ठेंगड़ी ”
द्वारा एक संक्षिप्त प्रेरक नारे :
“देश के हित में करेंगे काम और काम के लेंगे पूरे दाम”
के माध्यम से बताए गए मार्ग पर चलने का आग्रह किया । उन्होंने आश्वासन दिया कि भारतीय मजदूर संघ उत्तराखण्ड “राजपत्रित अधिकारी संघ-GBGOA” के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है । उन्होंने राजपत्रित अधिकारी संघ-GBGOA अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश श्रीवास्तव जी तथा महामंत्री श्री उमेश मिश्रा जी के कुशल नेतृत्व में राजपत्रित अधिकारी संघ-GBGOA की सभी लंबित मांगों की प्राप्ति हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दी।उद्घाटन सत्र का समापन राजपत्रित अधिकारी संघ-GBGOA के उपाध्यक्ष श्री अरुण सैनी जी द्वारा दिए गए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।उक्त बैठक के उद्घाटन सत्र में निम्नलिखित पदाधिकारी मौजूद रहे :

ALSO READ:  श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज का सप्त दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ

भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड-
1. सुनील कुमार मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष
2. अजय कान्त शर्मा, देहरादून जिला अध्यक्ष
राजपत्रित अधिकारी संघ-GBGOA
1.वेद प्रकाश श्रीवास्तव, अध्यक्ष :देहरादून से
2. अरुण सैनी, उपाध्यक्ष : देहरादून से
3. उमेश मिश्रा, महामंत्री : लखनऊ से
4. राकेश कुमार,कोषाधक्ष : देहरादून से
5. राजीव गुप्ता : लखनऊ से
6. संजय सक्सेना: लखनऊ से
7. एम.वासुदेव : हैदराबाद से
8. समीर सांत्रा: कोलकाता से
9.नरेन घड़ाई: भुवनेश्वर से
10. के. वी. रमेश : बंगलुरू से
11. मंजीत सिंह : देहरादून से
12. प्रवेश कुमार : देहरादून से
13. सुनील कुमार : जयपुर से

ALSO READ:  URJA द्वारा राज्य निर्वाचन आयुक्त से मिलकर आरक्षित सीटों पर जताई आपत्ति

राजपत्रित अधिकारी संघ-GBGOA, भारतीय सर्वेक्षण विभाग की काफी समय से लंबित मांगों के निवारण हेतु आगामी रूप रेखा निर्धारित करने के लिए “राष्ट्रीय कार्यसमिति” की बैठक समुचित अंतराल के साथ कल तक जारी रहेगी ।

Related Articles

हिन्दी English