फिल्म एक्ट्रेस लैला खान के सौतेले पिता को मौत की सजा का ऐलान

मुंबई :आंखिर 14 साल बाद फैसला आ गया. अभिनेत्री लैला खान के सौतेले पिटा को कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है. आपको बता दें, बोलीवूड की बड़ी मर्डर मिस्ट्री में से एक यह मामला था. लैला खान एक बॉलीवुड अभिनेत्री थीं, जिन्हें 2008 की फिल्म वफ़ा: ए डेडली लव स्टोरी में राजेश खन्ना के साथ उनकी भूमिका के लिए जाना जाता था और उन्होंने फरार में भी अभिनय किया था। उनका कथित तौर पर प्रतिबंधित बांग्लादेशी हरकत-उल-जिहाद-अल-इस्लामी बांग्लादेश के सदस्य मुनीर खान से विवाह हुआ था..लैला खान एक बॉलीवुड अभिनेत्री थीं, जिन्हें 2008 की फिल्म वफ़ा: ए डेडली लव स्टोरी में राजेश खन्ना के साथ उनकी भूमिका के लिए जाना जाता था और उन्होंने फरार में भी अभिनय किया था। उनका कथित तौर पर प्रतिबंधित बांग्लादेशी हरकत-उल-जिहाद-अल-इस्लामी बांग्लादेश के सदस्य मुनीर खान से विवाह हुआ था.
मुंबई की सेशन कोर्ट ने एक्ट्रेस लैला खान और उसके परिवार के मर्डर के मामले में दोषी पाए गए सौतेले पिटा परवेज टाक को मौत की सजा सुनाई है. कोर्ट ने इस महीने की शुरवात में परवेज को हत्या और सबुतून को नष्ट करने के लिए द्कोषित ठहराया था. परवेज जो लैला का सौतेला पिता था उसने लैला, मां व् चार भाई बहनों की हत्या कर दी थी. सभी के कंकाल मिले थे फार्म हाउस के अंदर। परवेज को जम्मू कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर मुम्बई पुलिस के हवाले किया था।