ऋषिकेश में टिहरी बस अड्डे पर बस के नीचे बस मालिक का ही संदिग्ध हालत में शव मिला

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : टिहरी बस अड्डे के पास बस के नीचे शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस जानकारी जुटा रही है. बस का परिचालक बताया जा रहा है। बस मालिक भी वही है।जानकारी के मुताबिक पार्टनरशिप में बस चला रहा था। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. 8 बजे के लगभग सूचना है. भरत  सिंह भंडारी नाम है. लंब गाँव का रहने वाला था. गाडी का मालिक भी वही बताया जा रहा है, इनकी पार्टनरशिप   बस चल रही थी.बस नंबर UK07 0142. बस के नीचे खून भी दिखाई दिया है. मामला संदिग्ध बताया जा रहा है.मौजूद  रिश्तेदारों ने हत्या का आरोप लगाया है.मामले की जांच की मांग है. लोगों ने लगाया आरोप अवैध शराब, गांजे का धंधा चलता है आस पास ऐसे में अपराध की अक्सर सम्भवना बनी रहती है. मामला संदिग्ध है. बस नंबर UK07 0142. बस के नीचे खून भी दिखाई दिया है। पुलोस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

हिन्दी English