चीला नहर में मिला ऋषिकेश के ब्यापारी अर्चित बंसल का शव कार के अन्दर ! 3 साल के पुत्र के साथ नहर में कार डाल दी थी
- ऋषिकेश के ब्यापारी ने पुत्र को साथ कार में बैठाकर चीला नहर में डाल दी कार, पुत्र का मिल गया था शव पिता का नहीं मिला था
- SDRF के लिए चुनौती बन गया था यह केस, क्यूंकि न कार मिली थी न ब्यापारी का शव
- हर किसी को झकझोर दिया था इस घटना ने, तब से SDRF, पुलिस खोजबीन में लगी हुई थी
ऋषिकेश : आंखिर दो वर्ष के बाद SDRF ने बरामद किया शव (कंकाल रूप में) अर्चित बंसल का ! जो ऋषिकेश के ब्यापारी था. वह अपने तीन साल के पुत्र को कार में बैठाकर चीला की तरफ चल दिया और कार समेत नहर में कूद मार दी. उस समय बेटे का शव SDRF ने बरामद कर लिया था. लेकिन अर्चित (३२) का शव नहीं बरामद हुआ था. न ही कार बरामद हुई थी. ऐसे में यह केस SDRF के लिए भी चुनौती बना हुआ था.
SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़ हमने लगभग हर केस को सफलता पूर्वक रेस्कू, खोजबीन कर पूरा किया. लेकिन इस केस में हमें भी अचम्भा था आंखिर कार गयी तो गयी कहाँ ? ब्यक्ति का भी नहीं पता चला पाया था. आजकल आपको बता दें, चीला नहर का पानी रोका हुआ था ऐसे में पानी बहुत कम है. जो थोडा बहुत रुका हुआ है. थोड़ा बहुत तलहटी पर कीचड और एक डेढ़ फीट पानी है बस. ऐसे में कार के अन्दर कंकाल मिला है. कार तो पहचान ली गयी है लेकिन कंकाल का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है.सजवाण के मुताबिक़, 2 अप्रैल 2022 को हुआ था चीला शक्ति नहर में हुआ था हादसा. हादसे के वक्त कार में सवार पिता पुत्र थे. जिसमे पुत्र राघव बंसल 3 वर्ष का शव एस डी आर एफ टीम ने बरामद कर लिया था. पिता अर्चित बंसल , 32 साल का कुछ पता नही चला था. सोमवार को चीला शक्ति नहर में मेंटिनेंस का कार्य चलने के कारण पानी कम होने के कारण कार दिखाई दी. कार में मिला शव (कंकाल) के रूप में मिला. परिजन , जिला पुलिस, एस डी आर एफ टीम मौके पर पहुंची. शव को जिला पुलिस को किया गया है सुपर्द. खबर लिखे जाने तक, शव /कंकाल पूरी संभावना जताई जा रही है यह अर्चित बंसल का ही है. क्यूंकि कार की पहचान हो चुकी है. हालाँकि इसमें अब लैब, फोरेंसिक, DNA इत्यादि की प्रक्रिया चलेगी. अगर घर वाले पहचान कर लेते हैं तो पोस्ट मॉर्टम करवाया जायेगा.