बागेश्वर: कांडा के बनेगाँव निवासी लापता युवक अमित कुमार की लाश संदिग्ध हालत में मिली जंगल में

Ad
ख़बर शेयर करें -
बागेश्वर : कांडा इलाके के बनगांव  निवासी अमित कुमार पुत्र  साधु राम, जो विगत दिनों कांडा से कोटगाड़ी जा रही एक बारात से रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया था.  उसके  बारे में एक बेहद दुखद समाचार सामने आया है. रविवार को  पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोटमन्या के जंगल में अमित कुमार का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर  पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है. २५ नवम्बर को अमित एक बारात में शामिल होने गया था. लेकिन घर नहीं लौटा. मृतक के युवक के चाचा भरत राम ने  तहरीर दी थी बेरीनाग थाने में.  मामले में पुलिस जांच में जुट गयी है.

Related Articles

हिन्दी English