गंगा नदी में ईशान बिजल्वाण का शव बरामद…दीपेश रावत की खोजबीन जारी

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : रविवार सुबह क्रिकेट खेलने गए  20 बीघा कोलोनी, बापू ग्राम के दो किशोर गंगा नदी में बह गए. सूचना मिलने पर मौके पर SDRF और स्थानीय पुलिस पहुंची है. काफी सर्च के बाद ईशान बिजल्वाण पुत्र सुनील दत्त बिजल्वाण  का शव SDRF गोताखोर मातबर सिंह ने  बरामद किया।

दीपेश रावत, लापता किशोर

दीपेश रावत का अभी कुछ सुराग नहीं लग पाया. दोनों के नाम हैं ईशान बिजल्वाण (15) और दीपेश रावत (15) पुत्र रुकम सिंह रावत,  कुनाऊ गाँव की तरफ से  गंगा नदी में गए। कई बच्चे और भी बताए जा रहे हैं जब डूबे। ये सभी घूमते घूमते नहाने चके गए। थाना लक्षण झूला पुलिस भी मौके पर है. चौकी इंचार्ज अनिल चौहान मौके पर।गए अपनी टीम के साथ मौजूद हैं।दोनों के परिजन भी घटनास्थल पर मौजूद थे।ह फिलहाल सर्च  अभियान जारी है. दोनों किशोर गली नंबर 2 और 3 के बताये जा रहे हैं. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक, गहन सर्च जारी है मौके पर टीमें लग चुकी हैं. हरिद्वार भीम गौड़ा बैराज तक सर्च किया जायेगा….सर्च अभियान के बाद एक का शव बरामद किया गया। दूसरे किशोर दीपेश रावत के लिए सर्च जारी है ।दीपेश रावत के पिता विदेश में नौकरी करते हैं। वे अभी साउथ अफ्रीका में हैं।सूचना दे दी गयी है। ईशान बिजल्वाण के शव को बरामद कर एम्स ऋषिकेश भेज दिया है।मौके पर SDRFपुलिस बीस बीघा नि. पार्षद गुरविंदर सिंह गुर्री, मीरा नगर नि. पार्षद सुंदरी कंडवाल भी मौजूद रहे।दोनों जनप्रतिनिधियों ने घटना पर दुःख ब्यक्त किया है।

Related Articles

हिन्दी English