होटल के कमरे में मिली युवती याशिका पाहवा की लाश, दो दिन से थी घर से लापता
एक युवती की लाश होटल के कमरे के अन्दर बने बाथरूम में मिली है. घटना बुधवार की है. लाल कुवां इलाके की घटना बताई जा रही है. यहाँ पर जगदीश होटल में युवती की लाश मिली है. युवती ने दो दिन पहले कमरा नंबर 107 बुक करवाया था. युवती हद्ल्वानी के डहरिया इलाके की रहने वाली बताई जा रही है. दो दिन से घर से लापता थी युवती. परिजन ढूंढ खोज में लगे हुए थे. जैसे ही होटल स्टाफ ने चाय देने के लिए दरवाजा खटखटाया जब दरवाजा नहीं खुला तो शक हुआ. थोड़ी देर में पुलिस और परिजन भी लोकेशन देखकर होटल पहुंचे.फिर दरवाजा तोड़ा गया तो बाथरूम में लाश पड़ी मिली. ऐसे में होटल स्टाफ ने बताया युवती ने कहा, मेरे नवरात्र के व्रत चल रहे हैं, ऐसे में मुझे डिस्टर्ब न किया जाए. कोतवाल डीआर वर्मा के मुताबिक, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले में जांच में जुट गयी है.