ऋषिकेश में योग नगरी रेलवे स्टेशन से एक अज्ञात ब्यक्ति का शव मिला

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : योग नगरी रेलवे स्टेशन से एक अज्ञात ब्यक्ति के शव की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई.   कोतवाली ऋषिकेश पुलिस टीम द्वारा अज्ञात मृतक व्यक्ति के शव को 72 घन्टे के लिए शिनाख्त हेतु एम्स अस्पताल ऋषिकेश की मोर्चरी में  रखा गया है । पुलिस के मुताबिक़,  दिनांक 20.07.2025 को समय 18.00 बजे एसपीएस अस्पताल ऋषिकेश से सफाई कर्मी सुन्दर लाल द्वारा एक एमएलसी मैमो क्रमांक 117788 बावत एक लावारिश व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 40-45  वर्ष थी. जिसको 108 छिद्दरवाला द्वारा योग नगरी रेलवे स्टेशन से मृत अवस्था मे लाकर दाखिल किया गया था की सूचना दी गयी । कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा मौके पर जाकर मृतक व्यक्ति बाबा जैसा लग रहा था. जिसके पहने कपड़ों की तलाशी ली गयी. परन्तु मृतक व्यक्ति की कोई आईडी नही मिल पायी. मृतक व्यक्ति की शिनाख्त के काफी प्रयास किये गये. परन्तु शव की शिनाख्त नही हो पायी. मौके पर शव पंचायतनामा भर कर शव को 72 घंटे शिनाख्त हेतु एम्स अस्पताल की मोर्चरी में  सुरक्षित रखा गया है. ताकी अज्ञात शव की शिनाख्त होने पर अंतिम दाह संस्कार हेतु उसके परिजनो के सुपुर्द किया जा सके.पुलिस ने अपील की है,   उक्त अज्ञात मृतक व्यक्ति के बारे मे कोई भी जानकारी हो तो थाना ऋषिकेश को अवगत कराने का कष्ट करे.

Related Articles

हिन्दी English