ऋषिकेश में अपर गंगा नगर में घर के टॉयलेट में मिला बुजुर्ग महिला का शव

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : अपर गंगा नगर इलाके में एक तीन मंजिला मकान में बुजुर्ग महिला का शव मिला है.गली नंबर 13 की घटना है.  सोमवार को शाम के वक्त लोगों ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस को कि तीन मंजिला मकान से बदबू आ रही है. ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया एक बुजुर्ग महिला का शव टॉयलेट में पडा हुआ था.मृतक महिला की पहचान बिमलेश देवी (७०) के रूप में हुई है. घर में पुलिस जब पहुंची एक मानसिक तौर पर वीमार युवक मिला. बुजुर्ग महिला उसी मां बताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एम्स ऋषिकेश पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है. SSI उत्तम रमोला के अनुसार मौत के कारणों का पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा.

Related Articles

हिन्दी English