ऋषिकेश : रेलवे रोड स्थित खंडहर के अन्दर बने शौचालय में मिला ब्यक्ति का शव

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : रेलवे रोड स्थित खंडहर के अन्दर बने शौचालय में एक  ब्यक्ति  का शव  मिलने से हडकम्प मच गया. मृतक की पहचान यश पंचाल (४०) के रूप में हुई है. जो चंद्रेश्वर नगर का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक, रविवार को सुबह  सूचना मिली खंडहर से बदबू आ रही है. जब वहां जा कर देखा तो सार्वजनिक शौचालय के अन्दर ब्यक्ति का शव लटका हुआ था. पुलिस के मुताबिक़, ऐसा प्रतीत  हो रहा था प्रथम दृष्टया  आत्महत्या की है.  पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया. पंचनामा   भरकर पोस्ट मॉर्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है.  बताया   जा रहा है मृतक   मैक्स चालक था, और तीन दिन से लापता था घर से. शव भी लगभग तीन दिन पुराना लग रहा था. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Related Articles

हिन्दी English