ऋषिकेश :SDRF ढालवाला ने कुनाऊ गांव के पास नदी से किया पुरुष का शव बरामद

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेष : एस डी आर एफ ढालवाला ने कुनाऊ गांव के पास नदी से किया पुरुष का शव बरामद.

एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कवींद्र सजवाण ने बताया बुधवार को चीला चौकी से सूचना मिली कि कुनाव गांव के पास नदी में कोई शव दिखाई दे रहा है इस सूचना पर एस डी आर एफ ढालवाला टीम घटनास्थल पर पहुंची।अज्ञात पुरुष के शव को टीम द्वारा बॉडी बैग में रखकर सड़क मार्ग तक लाकर जिला पुलिस को सुपर्द किया गया। शव 20 से 25 दिन पुराना व उम्र लगभग 40 से 45 लग रहा है। अज्ञात शव की सूचना शिनाख्त हेतु सभी थानों को अवगत करा दिया गया है। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु एम्स भेज दिया है।एस डी आर एफ टीम में ये रहे मौजूद। निरीक्षक कवींद्र सजवाण, अनूप रावत,शिवम सिंह, जितेंद्र रावत, प्रदीप रावत और अनिल कोटियाल ।

Related Articles

हिन्दी English