ऋषिकेश: लंपी बीमारी से मृत पशु को सड़क किनारे फैंक गए अज्ञात लोग, निगम की टीम चौकस, किया निस्तारण खुद SNA रहे मौके पर मौजूद
ऋषिकेश : लंपी स्किन डिजीज से मृत पशु को अज्ञात द्वारा ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर जंगल में फेंक दिया गया है, इससे यातायात दुर्घटना तथा बीमारी फैलने का खतरा है।

तारीफ करनी होगी निगम टीम की।नगर निगम ऋषिकेश द्वारा अपने कार्यक्षेत्र/जूरिडिक्शन से बाहर होने पर भी जनहित के दृष्टिगत उक्त कार्कस का निस्तारण करवाया गया ।निगम के सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत खुद रात में मौके पर थे। अपनी टीम के साथ।
साथ में सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, राहुल, रूपेश,नीरज एवं रॉकी आदि द्वारा निरंतर इस तरह के कार्कस का तुरंत डिस्पोजल किया जा रहा है। सहायक नगरआयुक्त द्वारा बताया गया कि नगर निगम, नगर पालिका,नगर पंचायत,जिला पंचायत,पशु पालन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग वन विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों द्वारा नागरिकों को जागरूक करना होगा कि इस प्रकार के पशु अथवा कार्कस को खुले में ना फेंके बल्कि इसके लिए आसपास के विभाग से संपर्क करें तथा साइंटिफिक डिस्पोजल करने में सहयोग करें, इसके लिए विभागों के संपर्क नंबर भी जारी करना उचित होगा। आपको बता दें जानवरों में आजकल लंबी नामक बीमारी लग रही है जिससे ग्रामीण और किसान तो परेशान है ही साथ ही जानवरों की जान भी जा रही है।



