अल्मोड़ा: द्वाराहाट पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी का माल भी बरामद

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा: 18 जून को वादी आनन्द बल्लभ निवासी कुकूछीना खोलियाबाज तह० द्वाराहाट ने पटवारी चौकी दूनागिरी में सूचना दी कि वह पुष्पा भट्ट के प्लाट में बगीचे की देखभाल करता हैं, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्लाट में तोड़फोड़ की है तथा गार्डन में लगाये गये 62 कीवी एवं सेब के पेड़ो को उखाड़कर एवं पानी की टंकी का पाईप उखाड़कर काफी नुकसान पहुंचाया गया है तथा गौशाला की छत में लगी लोहे की चादरे एवं प्लास्टिक के पानी का पाईप भी चोरी कर लिया गया है. इस सूचना पर राजस्व क्षेत्र दूनागिरी में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर सम्बन्धित रा० उप नि० द्वारा अभियोग की प्रारम्भिक विवेचना की गयी।

ALSO READ:  मुनि की रेती : पुलिस ने ढालवाला में दिल्ली नंबर कार से 15 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा रेग्यूलर पुलिस को स्थानान्तरित की गयी. अभियोग की अग्रिम विवेचना दिनांक 22.06.2022 को राजेन्द्र सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष द्वाराहाट के सुपुर्द की गयी और घटना का यथाशीघ्र सफल अनावरण करने के निर्देश दिये गये, जिसके पश्चात थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा अभियोग की विवेचना प्रारम्भ करते हुए दिनांक-23.06.2022 को 24 घण्टे के अन्दर दूनागिरी क्षेत्र से आरोपी महेन्द्र सिंह बिष्ट उम्र करीब 38 वर्ष पुत्र खुशाल सिंह निवासी कुकूछीना खोलियाबाज तह० द्वाराहाट जनपद अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया गया | जिसने पूछताछ पर घटना का खुलासा करते हुए अपने जुर्म काबुल किया और आरोपी की निशानदेही पर ग्राम खोलियाबाज उसके घर के गौशाला से प्लास्टिक के पानी का पाईप का बण्डल एवं चुरायी गयी दो चादरों को बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया गया।

Related Articles

हिन्दी English