टिहरी गढ़वाल में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण एवं प्रथम बैठक की तिथियाँ घोषित



टिहरी : सचिव, उत्तराखण्ड शासन, पंचायतीराज अनुभाग-1 के द्वारा प्रदेश की त्रिस्तरीय पंचायतों (जनपद हरिद्वार को छोडकर) के सामान्य निर्वाचन, 2025 में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण एवं नवगठित पंचायतों की प्रथम बैठक आहुत कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये है।
जिसके क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल की समस्त विकासखण्डों के क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ उप प्रमुख व क्षेत्र पंचायत के सदस्यों को शपथ ग्रहण हेतु दिनांक 29.08.2025 एवं क्षेत्र पंचायतों में प्रथम बैठक आहुत किये जाने हेतु दिनांक 30.08.2025 की तिथि एवं अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष / सदस्य जिला पंचायत को शपथ ग्रहण हेतु दिनांक 01.09.2025 एवं जिला पंचायत की प्रथम बैठक आहुत किये जाने हेतु दिनांक 02.09.2025 की तिथि निर्धारित की गयी है।उत्तर प्रदेश पंचायत राज नियमावली 1994 क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत (अध्यक्ष या प्रमुख आदि के पद की शपथ) (यथाप्रस्तावित उत्तराखण्ड) में दिये गये प्राविधानुसार प्रमुख क्षेत्र पंचायत को शपथ दिलाये जाने हेतु निम्न अधिकारियों को नियुक्त किया जाता है-
भिलंगना में बृजेश कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता, लघु सिंचाई, चम्बा में साक्षी शर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, देवप्रयाग में विजय देवराडी, मुख्य कृषि अधिकारी, जौनपुर में सन्दीप कुमार, उपजिलाधिकारी, टिहरी, जाखणीधार मे मंजू राजपूत, उपजिलाधिकारी धनोल्टी, कीर्तिनगर में नीलू चावला, उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर, नरेन्द्रनगर में अशीष चन्द घिल्डियाल, उपजिलाधिकारी नरेन्द्रनगर, प्रतापनगर में पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, परियोजना निदेशक डीआरडीए, थौलधार में मो० असलम, जिला विकास अधिकारी, टिहरी गढ़वाल।
दिनांक 29.08.2025 को शपथ ग्रहण हेतु निर्धारित समय 11 बजे, नियुक्त अधिकारी क्षेत्र पंचायत के विकासखंड सभागार में शपथ दिलाएंगे।