दार्जिलिंग निवासी का मोबाइल फोन खोया, लेकिन लक्ष्मण झूला पुलिस खोज लायी

- मोबाइल फोन खोने की सूचना पर लक्ष्मण झूला पुलिस ने दिखाई तत्परता — खोए मोबाइल को किया फोन स्वामी के सुपुर्द
ऋषिकेश : ललित राय, निवासी–दार्जिलिंग (वेस्ट बंगाल) द्वारा थाना लक्ष्मण झूला में सूचना दी गई कि उनका ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन लक्ष्मण झूला क्षेत्र में कहीं गिर गया है। सूचना प्राप्त होते ही थाना लक्ष्मण झूला पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए वादी द्वारा बताए गए स्थानों पर खोजबीन प्रारम्भ की गई। खोजबीन के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक खोया हुआ मोबाइल फोन लक्ष्मण झूला बाजार स्थित एक दुकान पर जमा कराया गया है। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर मोबाइल के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई, जहां फोन का वादी ललित राय का होना सत्यापित हुआ। पुलिस द्वारा आवश्यक सत्यापन/औपचारिक प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत उक्त मोबाइल फोन को इसके वास्तविक स्वामी ललित राय के सुपुर्द कर दिया गया।



