ऋषिकेश : सड़क दुर्घटना में घायल पूर्व सभासद के पिता दामोदर प्रसाद तिवाड़ी का एम्स में निधन

ख़बर शेयर करें -
  • तिवाड़ी परिवार मूलतः कुमाऊं के नैनीताल जिले का रहने वाला है
  • अवस्था ज्यादा होने के बावजूद  भी   दामोदर प्रसाद तिवाड़ी काफी मिलनसार थे  और एक्टिव रहते थे 
ऋषिकेश : पूर्व सभासद वह भाजपा नेता हरीश तिवाड़ी  के पिता का दामोदर प्रसाद तिवाड़ी  का एम्स में उपचार के दौरान मंगलवार को निधन हो गया है. सूचना के मुताबिक़,  23 जुलाई को वे सुबह के समय  पैदल घूमने निकले थे हरिद्वार रोड पर कावड़ियों से भरे एक टेंपो ने उन्हें टक्कर मार दी थी. उसके बाद  उनका इलाज एम्स में चल रहा था.  उनके  पुत्र हरीश तिवाड़ी की   शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात टेंपो चालक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. लेकिन अभी गिरफ़्तारी नहीं हुई है.  टेंपो के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस चालक की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है.  कोतवाली पुलिस के मुताबिक हरीश तिवाड़ी जो की पूर्व सभासद रहे  हैं और भारतीय जनता पार्टी के तेज तर्रार नेताओं में उनका नाम है. उनकी पत्नी लता तिवाड़ी भी निवर्तमान पार्षद रह चुकी हैं. वे  व्यापारी भी हैं निवासी बनखंडी रेलवे रोड पर उनकी अपनी डेरी भी है. मूलतः वे कुमाऊं में नैनीताल जिले के रहने वाले हैं. तिवाड़ी ने तहरीर दी है कि उनके पिता दामोदर प्रसाद तिवाड़ी  23 जुलाई की सुबह हर रोज की तरह पैदल घूमने के लिए निकले थे. हरिद्वार रोड पार  करते समय अचानक उन्हें कावड़ियों से भरे एक टेंपो ने जोरदार टक्कर मार दी.  जख्मी हालत में पिता को नजदीकी  सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.  गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें  एम्स रेफर कर दिया था. उनका इलाज एम्स में चल रहा है था और इसी दौरान मंगलवार को  उनका निधन हो गया. मंगलवार को सीनियर सब इंस्पेक्टर उत्तम रमोला ने बताया कि तहरीर में टेंपो का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिया गया है.  इसी से चालक की पहचान के प्रयास जारी है.  अंतिम यात्रा कल यानी बुधवार को रेलवे रोड स्थित  उनके निवास से चंदेश्वर नगर के लिए निकलेगी. दुःख की इस घड़ी में  घटना के बाद शहर के प्रतिष्ठित लोगों का तिवाड़ी परिवार के निवास पर आना शुरू हो गया है.

Related Articles

हिन्दी English