अपने भाई के लिए लम्बी लड़ाई लड़ने वाली दलवीर कौर का निधन, पाकिस्तान की जेल में बंद भाई सरबजीत के लिए लड़ी थी लंबी लड़ाई
अमृतसर : नहीं रहीं दलवीर कौर. दलवीर कौर ने अपने भाई सरबजीत जो पाकिस्तान के जेल में बंद थे उनकी रिहाई के लिए लम्बी लड़ाई थी. 2013 में पाकिस्तान की जेल में कैदियों की ओर से बेरहमी से पीटे जाने के बाद मारे गए सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का निधन हो गया है। वह 67 वर्ष की थीं। दलबीर कौर उस समय सुर्खियों में आईं, जब उन्होंने पाकिस्तान की जेल से अपने भाई की रिहाई के लिए अभियान चलाया था। सरबजीत 1991 से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बम विस्फोटों में शामिल होने के आरोप में जेल में बंद थे।उनकी बेटी पूनम ने बताया शनिवार को उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया और उनका निधन हो गया. उन्हें फेफड़ों की बिमारी थी.