यूपी : सुल्तानपुर में आयोजित हुआ दलित गौरव संवाद,दर्जनो लोगों ने भरा कांग्रेस का जारी दलित अधिकार मांग पत्र..
कांग्रेसी,सरकार की दमनकारी नीतियों से नहीं डरते : अभिषेक सिंह राणा



खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ कांग्रेस पार्टी का विधानसभा सदर (जयसिंहपुर) में मोतिगरपुर ब्लाक के नानेमऊ टिकरे गांव में दलित गौरव संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने दर्जनों लोगों का दलित अधिकार मांग पत्र भरा। कहा कि हम कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों से नहीं डरते।
आपको बताते चलें रविवार को कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राहुल मिश्र के संयोजन में नानेमऊ के टिकरे दलित बस्ती में आयोजित दलित गौरव संवाद कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने मौजूद लोगों का दलित अधिकार मांग पत्र भरा। कहा कांग्रेस ही सबकी सच्ची हितैषी है। संघर्ष के बल पर देश को आजाद कराया। सरकार बनी तो जमींदारी उन्मूलन खत्म किया,भूमिहीन को जमीन का पट्टा देकर अधिकार देने के साथ ही सर्व समाज की उन्नति के लिए कार्य किया। मनमोहन सिंह कि सरकार में सबके हितो को ध्यान में रखकर खाद्य सुरक्षा बिल व मनरेगा योजना,सूचना का अधिकार जैसी योजना लागू की। इस योजना से प्रेरणा लेकर बिदेशो में यह योजना लागू हो रही है। भाजपा सरकार ने इस योजना का विरोध किया था। कोरोना काल में इसी योजना का लोगों को लाभ मिला। नेता राहुल गांधी ने सरकार की गलत नीतियों का सदन से सड़क तक विरोध किया तो कुचक्र रचकर लोक सभा सदस्यता रद्द कर बंगला खाली कर दिया गया लेकिन वह डरे नहीं सरकार की गलत कार्यों का विरोध करते रहे समय आ गया है देश में लोकतंत्र स्थापित रहे 2024 लोकसभा में कांग्रेस का साथ दें और सरकार बनाकर लोकतंत्र स्थापित करें।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश पाठक,ब्लाक उपाध्यक्ष फिरतूराम, पूर्व बीडीसी मंगेलाल, ओमप्रकाश,राम कमल,रजित राम, करुणा शंकर,धर्मेंद्र श्रीवास्तव,सत्यनाम के साथ दर्जनों लोग उपस्थित रहे।