ऋषिकेश डाकघर में डाक चौपाल का हुआ आयोजन, योजनाओं के साथ दी  धोखाधड़ी से बचाव की जानकारी

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश  :  डाक विभाग देहरादून ने ऋषिकेश में  डाक चौपाल का आयोजन किया ।  डायरेक्टर ए पी चमोला ने इस आयोजन में डाक विभाग  की  विभिन्न योजनाओं के संबंध में लोगों को जानकारी दी। ओर साथ ही इसकी  ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के बारे में भी बताया। प्रवर डाक अधीक्षक  देहरादून मंडल के जगत सिंह बिष्ट ने कहा कि इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य डाक विभाग की योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक करना है ।इस मौके पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, डाकघर बचत बैंक , डाक जीवन बीमा ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर पोस्ट मास्टर के के  यादव , कृष्ण गोपाल, मीनाक्षी जोशी पोस्टल असिस्टेंट,  जयदीप नेगी, मनोज जैन,  अभिकर्ता हंसराज मंडोलिया, अजय ब्रेजा, अजय गुप्ता,  अनीता रैना ,गीता सचदेवा, गोल्डी  ब्रेजा आदि उपस्थित है । कार्यक्रम से पूर्व पोस्ट मास्टर के के यादव ने अधिकारियों का स्वागत एवं अभिनंदन भी किया ।

Related Articles

हिन्दी English