यूपी : बढ़ते साइबर अपराध को रोकने के लिए मॉर्डन पब्लिक स्कूल सुल्तानपुर में साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन..

विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक..

ख़बर शेयर करें -

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ साइबर पीस फाउंडेशन जो विगत 20 वर्षों से वैश्विक स्तर पर साइबर सुरक्षा एवम् अपराध कम करने के लिए कार्य कर रहा है। विश्व के प्रसिद्ध साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ व साइबर पीस फाउंडेशन के वरिष्ठ प्रशिक्षक नितिन पांडेय ने गभड़िया स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल सुल्तानपुर में लगभग 300 विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। मीडिया से बातचीत में नितिन पांडेय ने बताया कि देश में लगातार बढ़ते साइबर अपराध को रोकने के लिए साइबर पीस फाउंडेशन की ओर से एक व्यापक साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान का उद्देश्य खासतौर पर विद्यार्थी हैं क्योंकि सबसे आसानी से साइबर अपराधी बच्चों को अपना शिकार बना लेते हैं इसलिए स्कूल एवम् कॉलेज के विद्यार्थियों को जागरूक करना बहुत महत्वपूर्ण है। इन विद्यर्थियों को साल भर निशुल्क व नियमित रूप से साइबर सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करना और उन्हें साइबर खतरों से बचाव के उपायों के बारे में शिक्षित किया जाएगा और इस ऐतिहासिक मुहिम को पूरे देश में साइबर पीस क्लब्स के द्वारा चलाया जाएगा। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह, कोऑर्डिनेटर मोहम्मद साकिब,विपिन मिश्रा, अमित अग्रहरि,योगेश चतुर्वेदी, ओपी सिंह,पंकज यादव,तारा यादव व विद्यालय के बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English