सावन के पहले सोमवार में वनखंडी महादेव से लेकर सोमेश्वर महादेव मंदिर में रहीं शिव भक्तों की भीड़

ऋषिकेश : सावन के पहले सोमवार को योगनगरी के शिवालयों में आज तड़के से ही भोलेनाथ की पूजा और अभिषेक के लिए श्रृद्धालुओं की कतारें लगी रहीं । ऋषिकेश के वनखंडी महादेव मंदिर सहित सोमेश्वर महादेव, वीरभद्र महादेव एवं चंद्रेश्वर महादेव प्राचीन शिव मंदिरों में शिव पूजा के लिए भक्तों की खास भीड़भाड़ देखने को मिली। देवाधिदेव महादेव के प्रिय मास सावन की शुरुआत 11जुलाई शुक्रवार को सिद्धि योग से हुई और 09 अगस्त को सावन मास का समापन होगा।श्रावण सोमवार व्रत के दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा विशेष विधि विधान से की जाती है। श्रावण को मनोकामना पूर्ति का महीना भी कहा जाता है । सोमेश्वर महादेव मंदिर के महंत रामेश्वर गिरी ने बताया कि सोमवार को भगवान की विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया साथ ही भगवान शिव का विशेष रुद्राभिषेक किया गया। महंत ने बताया कि मान्यता है की श्रावण सोमवार के दिन भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा जल्द फलित होती है। इस अवसर पर रुद्राभिषिक में भाग लेने वालो में महंत रामेश्वर गिरी महाराज, प्रमोद कुमार, संगम गिरी, बब्लू महाराज, सहदेव गिरी, इत्यादि लोग मौजूद रहे।
कुछ तस्वीरें –पहले सोमवार की –

==============
श्री महंत रामेश्वर गिरि महाराज ने कहा सावन का सोमवार सबसे अहम दिन होता है महादेव की पूजा के लिए. महादेव ही ऐसे हैं जो एक पत्ते से खुश हो जाते हैं. एक लोटा पानी चढ़ा दो शिवलिंग में वे खुश हो जाते हैं. वे कुछ नहीं मांगते हैं अपने भक्तों से. शिव की महिमा अपरम्पार है. वनखंडी महादेव और सोमेश्वर महादेव मंदिर में भक्त आये और आशीर्वाद प्राप्त करें.

सहदेव महाराज ने कहा, आज का दिन पावन दिन है. आज के दिन महादेव की पूजा अराधना करने से कुछ न कुछ भक्त प्राप्त करता है. इसलिए सावन के सोमवार ही नहीं बल्कि हर दिन महत्वूर्ण होता है. सनातन धर्म में आस्था रखने वाले आज के दिन शिव के नाम का जप करते हैं.

बब्लू महाराज कानपुर से आये हैं. उन्होंने कहा सावन का पहला सोमवार तो महत्वपूर्ण दिन होता ही है भक्तों के लिए. आज सुबह से भक्तों का तांता लगा रहता है. मंदिरों में. यही तो सनातन की ताकत है. उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को धन्यवाद कहा जो ढोंगी बाबाओं को पकड रहे हैं. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अच्छा काम कर रहे हैं.
