ऋषिकेश : श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज इलेवन और आवास विकास विद्या मंदिर इलेवन के बीच एक मैत्रीपूर्ण मैच का आयोजन हुआ



ऋषिकेश : श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज इलेवन और आवास विकास विद्या मंदिर इलेवन के बीच एक मैत्रीपूर्ण मैच का आयोजन हुआ।
शुक्रवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश और आवास विकास विद्या मंदिर के बीच एक मैत्रीपूर्ण मैच खेला गया ,जिसमें आवास विकास विद्या मंदिर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 15 ओवर में 82 रन पर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान मेजर गोविंद सिंह रावत और उप कप्तान भगवती जोशी ने पारी की शुरुआत की और मजबूत ओपनिंग करते हुए 50 रन की साझेदारी की और भगवती जोशी 25 रन बनाकर आउट हुए तथा कप्तान मेजर गोविंद सिंह रावत जी 20 रन पर नॉट आउट रहे।
पहला विकेट खोने के बाद बल्लेबाजी के लिए गए पवन कुमार ने 30 रनों की शानदार पारी खेली। कप्तान मेजर गोविंद सिंह रावत जी ने दसवें ओवर में सिक्स के साथ पांच ओवर रहते मैच श्री भरत मंदिर इलेवन के नाम किया। श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज इलेवन में कप्तान मेजर गोविंद सिंह रावत , उप कप्तान भगवती जोशी, रंजन अंथवाल, पवन कुमार,विकास नेगी ,प्रवीन रावत,अजय कुमार ,सुनील थपलियाल ,कुलदीप मचल, किशन थापा , 15 ओवर के इस मैच में मैन ऑफ द मैच विकास नेगी जिन्होंने तीन ओवर में तीन विकेट लिए, और बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच नॉट आउट रहने वाले मेजर गोविंद सिंह रावत जी और बेस्ट बैट्समैन उप कप्तान भगवती जोशी और सबसे ज्यादा 4 चौके और 2 छक्के मारने के लिए पवन कुमार को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया और बेस्ट फील्डिंग के लिए रंजन अंथवाल को सम्मानित किया गया। प्रवीन रावत सबसे तेज और घातक गेंदबाज रहे जिन्होंने अपने चार ओवर में मात्र आठ रन देकर दो विकेट प्राप्त किये। आवास विकास के कप्तान अनिल भंडारी और उप कप्तान वीरेंद्र कंसवाल ,करणपाल बिष्ट सुबोध नारायण, राजेश शर्मा, राजू शर्मा ,आदित्य ,अंकित आयुष आदि खिलाड़ी उपस्थित थे।,।