मुनि की रेती: गंगा नदी के बीच टापू में फंसी गाय का किया गया रेस्कयू जल पुलिस, पुलिस और लोकल गाइडों ने मिलकर

Ad
ख़बर शेयर करें -

मुनि की रेती : आज थाना मुनि की रेती इलाके में गंगा नदी के बीच फंसी गाय को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। आज थाना मुनि की रेती पर सूचना प्राप्त हुई की एक गाय दयानन्द आश्रम के पास नदी के बीच में टापू पर फस गई है।

ALSO READ:  एल.पी. जोशी ने THDC इंडिया लिमिटेड के मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) के रूप में पदभार ग्रहण किया

उक्त सूचना पर थाना मुनि की रेती जल पुलिस द्वारा, लोकल राफ्टिंग गाइडों की सहायता से गाय का सकुशल रेस्क्यू किया गया। सभी ने मिलकर कर गाय हर निकाला गया। गाय की हालत ठीक है।

Related Articles

हिन्दी English