पिथौरागढ़ : 31 जुलाई को मतगणना, कार्मिकों को दिया गया मतगणना प्रशिक्षण, सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना


विकासखंड विन की मतगणना के.एन.यू. राजकीय इंटर कॉलेज, पिथौरागढ़ में तथा अन्य 7 विकासखण्डों के मतगणना सम्बंधित विकासखण्डों में आयोजित की जाएगी।

प्रत्येक मतगणना सुपरवाइजर व सहायक को सुनिश्चित करना होगा कि उनके टेबल पर लाई गई मतपेटी उसी टेबल के लिए निर्धारित हो । मतपेटी प्राप्त होने पर उसमें लगी सील व टैग को संबंधित प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं को अनिवार्य रूप से दिखाना होगा। अभिकर्ताओं की संतुष्टि के पश्चात सील काटकर मतपेटी को खोला जाएगा एवं मतपत्रों को पूरी तरह निकालकर टेबल पर उलटा जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मतपेटी पूर्णतः खाली है, जिसे अभिकर्ताओं को दिखाना भी आवश्यक होगा। मतपत्रों को चार वर्गों — ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य — में अलग-अलग 50-50 की गड्डियों में व्यवस्थित किया जाएगा।प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने कहा कि मतगणना निर्वाचन प्रक्रिया का सबसे संवेदनशील चरण है, अतः सभी कार्मिक पूरी सावधानी, धैर्य और निष्पक्षता से कार्य करें।इस अवसर पर नोडल कार्मिक रमा गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।