बुलेट शोरुम में तोड़फोड़ का मामला, पार्षद वीरपाल, कैलाश, सूरज ने गुरु घर में जाकर मांगी मांफी और किया सरेंडर

ऋषिकेश का अपना मिजाज है, यह शहर उसी अनुसार चलता है न की राग और द्वेष भावना से

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : यह अच्छी बात है…कोई भी अपराध होता है तो  अगर आरोपी मांफी मांग ले और अपना गलती महसूस कर ले तो उससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. समाज में कुछ गलत नहीं होना चाहिये…शांति और भाई चारा बहुत जरुरी है….ऋषिकेश की आत्मा वैसे भी इस तरह के घटनाओं के लिए नहीं है….यह शांति, आध्यात्म, इश्वर का नाम लेने की जगह है न कि राग और द्वेष की भावना की….आंखिर माँ गंगा का शहर है….यहाँ गंगा की रेती है, न लेती है न देती है….जो है यही पर है. धामिक भावनाओं को ठोस पहुँचाना किसी को भी हक़ नहीं है.  आपको बता दें,  काले ढाल स्थित बुलेट शो रूम में तोड़ फोड़  हुई थी. इस मामले में कांग्रेस पार्टी  मेयर प्रत्याशी रहे दीपक प्रताप जाटव ने कहा है,  “साथियों परसों ऋषिकेश के बुलेट शोरुम में हुए घटनाक्रम में जो सिख वीर जी के साथ जाने अनजाने में, भूल से दुखदः, दुर्भाग्यपूर्ण, बेअदबी हो गयी थी..उस गुनाह की बक्शीश के लिए उन तीनों लोगों जिनमें पार्षद वीरपाल, कैलाश, सूरज ने दशमेश पिता सच्चे बादशाह के गुरु घर में जाकर माफी मांगी, गुरु महाराज जी के चरणों में अरदास करते हुए सभी सिख संगत से, सिख समाज के सभी अनुयाईयों से दोनों हाथ को जोड़कर इस पाप से मुक्त करने की गुजारिश की। दीपक ने इस मामले मांफी मांगे हुए का विडियो भी अपलोड किया हुआ है सोशल मीडिया पेज पर अपने……आपको बता दें, इस मामले में कल पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. सिख समाज ने भी कोतवाली पहुँच कार्रवाई की मांग की थी.

Related Articles

हिन्दी English