(मिशाल) शादी की 31वीं सालगिरह पर रोप डाले 31 पौधे नि. पार्षद गुरविंदर सिंह गुर्री ने

- निवर्तमान पार्षद 20 बीघा गुरविंदर सिंह गुर्री ने अपनी 31वीं सालगिरह पर धर्मपत्नी संग 31 पौधे लगाए तो यादगार बना दिया दिन और कार्यक्रम
- नगर आयुक्त, वन विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारी भी रहे मौजूद।
ऋषिकेश : राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून में आज एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूर्व पार्षद गुरविंदर सिंह (गुर्री) ने अपनी शादी की 31 वीं सालगिराह पर 31विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों को रोपित किया ।इस शानदार पहल का वहां मौजूद सभी लोगों ने स्वागत और तारीफ की। साथ ही उम्मीद
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ऋषिकेश नगर निगम के नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने भी अपने करकमलों से वृक्षारोपण किया। अपने संबोधन में बोलते हुए नेगी ने कहा कि यह बड़े हर्ष का विषय है की विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत हमारे निगम के पूर्व पार्षद गुरविंदर सिंह ने अपनी शादी की 31वीं सालगिरह पर वृक्षारोपण कर उसको यादगार बना दिया है। आज पूरे देश को ही नहीं अपितु पूरी सृष्टि को वृक्षों की अति आवश्यकता है। क्योंकि वृक्ष हमें जीवन देते हैं। वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना करना ही व्यर्थ है ।
उन्होंने विद्यालय में चल रहे मुख्यमंत्री उदयमान खिलाड़ियों के चयन प्रक्रिया में भी प्रतिभाग किया तथा सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ-साथ उत्साह से खेलने के लिए तथा उनके कोच को योग्य खिलाड़ियों को चयन करने की बधाई दी । अपने संबोधन में विद्यालय के सम्मानित प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि यदि हमें समृद्ध , स्वस्थ और शिक्षित राष्ट्र की कल्पना करनी है तो स्वच्छ वातावरण तैयार करना होगा जिसके लिए वृक्षारोपण, खेलकूद और शिक्षा बहुत अनिवार्य हैं। इस अवसर पर पूर्व पार्षद गुरविंदर सिंह गुर्री की धर्मपंत्नी सहित समस्त परिवार के सदस्य तथा वनविभाग के रेंजर, वन दरोगा व अन्य कर्मचारियों सहित विद्यालय की एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह रावत विजय पाल सिंह अपर्णा सिंह एसएमसी अध्यक्ष, ओम प्रकाश गुप्ता, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, दिवाकर नैथानी, बीरपाल सिंह रावत, पंकज सती , चंद्रपाल सिंह विधालय के एनएसएस स्वयंसेवी सहित विभिन्न स्कूलों से आए कोच व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे।