पार्षद गीता रावत को 20 हजार रुपए की रिश्‍वत मांगने पर सीबीआई ने किया गिरफ्तार, नोटों में लगाया था केमिकल

सीबीआई ने बताया कि काउंसिलर गीता रावत और एक व्‍यक्‍ति से 20 हजार रुपए की रिश्‍वत मांग की थी,घर पर छत के निर्बाध निर्माण करने देने के लिए मांगी थी घूस

Ad
ख़बर शेयर करें -

दिल्ली : कितनी बेशर्मी की बात है…जब जनप्रतिनिधि इस तरह से घूस लेने लग गया तो आम जन के लिए क्या विकास कर पायेगा ? बड़ा सवाल है ! दिल्‍ली में विनोद नगर वार्ड से आम आदमी पार्टी (AAP) की पार्षद गीता रावत को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने की गिरफ़्तारी. एक अन्‍य ब्यक्ति को भी सीबीआई (CBI) ने रिश्‍वत मांगने के आरोप गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आम आदमी पार्टी की पार्षद गीता रावत पूर्वी दिल्ली नगर निगम की पार्षद हैं. यह क्षेत्र दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया की विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज के अंतर्गत आता है. सीबीआई ने बताया कि काउंसिलर गीता रावत और एक ‘प्राइवेट आदमी’ ने एक व्‍यक्‍ति से 20 हजार रुपए की रिश्‍वत मांग की थी. यह रिश्‍वत उन्‍होंने एक व्‍यक्ति से घर पर छत के निर्बाध निर्माण करने देने के लिए मांगी थी.

ALSO READ:  एम्स ऋषिकेश के संविदा कर्मचारियों ने  सांसद हरिद्वार लोकसभा  त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की

गीता रावत के साथ पकड़े गए शख्‍स पर आरोप है कि वह आप पार्षद के लिए रिश्‍वत लेने का काम करता था. यही ब्यक्ति था जिसके जरिए आप काउंसिलर के पास घूस के रुपए जाते थे. गीता रावत पूर्वी दिल्‍ली महानगर पालिका की सदस्‍य हैं. जहाँ की पार्षद है वह क्षेत्र उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का क्षेत्र है. ऐसे में दिल्ली भाजपा हमलावर हो गयी है.

Related Articles

हिन्दी English