ऋषिकेश की सबसे पुरानी रामलीला में विवाद जारी,आक्रोश के बीच हुई बैठक, नहीं निकला हल

ख़बर शेयर करें -
  • ऋषिकेश की सबसे पुरानी श्री रामलीला कमेटी बनखंडी जो कि 1955 से स्थापित है, को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं
  • सोमवार की साय: बनखंडी रामलीला कमेटी के कलाकारों एव पूर्व सदस्यों और क्षेत्र वासियों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया
  • वर्तमान में श्री बनखंडी रामलीला कमेटी के पदाधिकारीयों द्वारा की जा रही मनमानी और तानाशाई के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया गया
  • बैठक में पिछले 15 वर्षों से लगातार कुछ ही पदाधिकारीयों द्वारा रामलीला कमेटी पर अवैध रूप से कब्जा कर रामलीला कमेटी का व्यवसायीकरण करने पर रोष प्रकट किया गया
    ऋषिकेश : ऋषिकेश की सबसे पुरानी श्री रामलीला कमेटी बनखंडी जो कि 1955 से स्थापित है, को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं।सोमवार की साय: बनखंडी रामलीला कमेटी के कलाकारों एव पूर्व सदस्यों और क्षेत्र वासियों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वर्तमान में श्री बनखंडी रामलीला कमेटी के पदाधिकारीयों द्वारा की जा रही मनमानी और तानाशाई के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया गया। बताते चलें इन लोगों द्वारा इससे पूर्व भी एक पत्रकार वार्ता कर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन वा डीएम से भी गुहार लगाई जा चुकी है।बैठक में पिछले 15 वर्षों से लगातार कुछ ही पदाधिकारीयों द्वारा रामलीला कमेटी पर अवैध रूप से कब्जा कर रामलीला कमेटी का व्यवसायीकरण करने पर रोष प्रकट किया गया।बैठक में अशोक थापा द्वारा बताया गया कि रामलीला कमेटी का गठन स्थानीय कलाकारों को रंगमंच देकर उनकी प्रतिभा को उभारने का कार्य करने के लिए किया गया था, परंतु वर्तमान पदाधिकारीयों द्वारा स्थानीय कलाकारों की अपेक्षा कर बाहर से कलाकारों को आयातित किया जा रहा है, जो कि निन्दनीय है।बैठक में मौजूद रोहिताश पाल ने पिछले 15 वर्षों से कमेटी के लोकतांत्रिक तरीके से पारदर्शिता रुप से चुनाव न कराने को लेकर प्रश्न उठाए।तो वही बैठक में मदन कुमार शर्मा और योगेश कालरा, द्वारा भी रामलीला कमेटी में वर्तमान पदाधिकारीयों पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया उन्होंने कहा कि यह एक धार्मिक और सामाजिक संस्था है।रामलीला कमेटी की जमीन सामाजिक कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए, परंतु राजनीति के चलते इसका लगातार व्यवसायीकरण किया जा रहा है। संस्था जिन उद्देश्यों के लिए बनी थी, उसका औचित्य ही खत्म होता जा रहा है। जो की चिंताजनक विषय है।बैठक में मौजूद सभी कलाकारों सदस्यों एवं क्षेत्र वासियों द्वारा निर्णय लिया गया कि कमेटी के नए चुनाव कराकर नए पदाधिकारी को चुना जाए।इस अवसर पर जितेंद्र पाल, विक्रम सिंह,पप्पू पाल,गुलशन कुमार, रणवीर सिंह, अभिनव पाल, काकी, संदीप त्यागी, सुशील पाल, विशू पाल, अर्जुन धीमान, विमल शर्मा, नीतीश पाल, साहिल आर्यन, किशन सिंह, साजन शर्मा, आयुष शर्मा, अंकुश मौर्य, अजय राजभर, तुसार अरोड़ा, पीयूष पाल, देव पाल, अश्वनी जयसवाल,मनोज पाल, सिद्धार्थ चौधरी, अंकुश चौधरी, नीतीश पाल, विवेक पाल, राजू शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English