एम्स ऋषिकेश के संविदा कर्मचारियों ने  सांसद हरिद्वार लोकसभा  त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  एम्स ऋषिकेश के संविदा कर्मचारियों ने  सांसद हरिद्वार लोकसभा  त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात करी जो एम्स ऋषिकेश के इंस्टीट्यूट बॉडी के सदस्य भी हैं। रविवार को  कर्मचारियों ने सांसद  को बताया कि संस्थान की मनमानी के वजह से इन कर्मचारियों का संविदा कार्यकाल समाप्त किया गया जो कि पिछले 10 वर्षों से निरंतर चलता आ रहा था। संस्थान कोर्ट के आदेशों की अवमानना करते हुए उनके पदों में नियमित कर्मचारी भर्ती कर रहा है। जबकि कर्मचारियों का चयन नियमित पदों पर पूर्ण नियमित प्रक्रिया की भांति किया गया था । उन्होंने माननीय सांसद जी के सम्मुख अपनी वेतन वृद्धि एवं कार्यकाल विस्तार की मांग रखा है।  सांसद  ने हमें आश्वस्त किया है कि उनके साथ कोई अन्याय नहीं होगा और उनके स्वास्थ्य प्रतिनिधि  राजेंद्र बिष्ट  उनसे इस संबंध में लगातार बने हुए हैं । जल्द ही कर्मचारियों के लिए सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा ।

Related Articles

हिन्दी English