यूपी : सुल्तानपुर में पीआईडी पर कॉन्टिन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन (सीएमई) कार्यक्रम का हुआ आयोजन

- कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्रोफेसर्स और डॉक्टरों ने किया प्रतिभाग
दीपांकुश चित्रांश क़ी रिपोर्ट…खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ एएसएमसी सुल्तानपुर में पेल्विक इंफ्लैमेटरी डीजिज (पीआईडी) पर एक कॉन्टिन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन (सीएमई) कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य पेशेवरों को पीआईडी के निदान,उपचार और प्रबंधन पर शिक्षित करना था।

कार्यक्रम की प्रस्तुति डॉ.शिखा पांडेय,सीनियर रेजिडेंट,ऑब्स और गायनेकोलॉजी विभाग ने दी।कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्रोफेसर्स और डॉक्टरों ने भाग लिया,जिनमें डॉ.एसी फुरकान, डॉ.आनंद रंजन,डॉ.अनुज जैन, डॉ.आरके तिवारी,डॉ.प्रियंक वर्मा,डॉ.अमित उपाध्याय,डॉ. माधुरी,डॉ.प्रतिभा त्रिपाठी,डॉ. अनीता मौर्य,डॉ.पायल सिंह,डॉ. स्वाति राय,डॉ. शबाहत,और डॉ. मनीष शामिल थे। कार्यक्रम में पीआईडी के कारणों,लक्षणों, जटिलताओं और उपचार पर चर्चा की गई। डॉ. शिखा पांडेय ने बताया कि पीआईडी एक गंभीर संक्रमण है जो महिला प्रजनन अंगों को प्रभावित करता है, और इसके लक्षणों में निचले पेट में दर्द,अनियमित योनि रक्तस्राव, और बढ़ा हुआ योनि स्राव शामिल हैं। उपस्थित डॉक्टरों ने पीआईडी के प्रबंधन और रोकथाम पर चर्चा की,और बताया कि सुरक्षित सेक्स का अभ्यास करना और नियमित एसटीआई जांच करवाना पीआईडी को रोकने में मदद कर सकता है।



