श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति…बीकेटीसी कर्मियों का प्रसादी बाक्स एवं थैलियों के निर्माण प्रशिक्षण हुआ शुरू 

Ad
ख़बर शेयर करें -
• सरस्वती जनकल्याण एवं स्वरोजगार संस्थान दे रहा प्रशिक्षण ।
• बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल तथा सरस्वती संस्थान अध्यक्ष ने किया प्रशिक्षण का शुभारंभ 
देहरादून : श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति ( बीकेटीसी )के तत्वावधान में स्वयंसेवी संस्था सरस्वती जनकल्याण एवं स्वरोजगार संस्थान द्वारा श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति के कर्मचारियों को  प्रसाद के बाक्स तथा थैलियां बनाने का  प्रशिक्षण आज से मंदिर  समिति के चंद्रवदनी मंदिर विश्राम गृह सभागार कारगी चौक देहरादून  में शुरू हो गया है।बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल तथा सरस्वती  स्वरोजगार संस्थान अध्यक्ष ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी ने प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि  श्री बदरीनाथ तथा केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को भगवान का निर्माल्य प्रसाद थैलियों/ बॉक्स आदि में उपलब्ध कराया जाता है। उक्त के कम में प्रसादी थैलियां / बॉक्स आदि का निर्माण मन्दिर समिति के कार्मिकों के माध्यम से कराये जाने हेतु “सरस्वती जन कल्याण एवं स्वरोजगार संस्थान, देहरादून” के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे मंदिर समिति कर्मचारी स्वयं मंदिर समिति की जरूरत के अनुसार प्रसादी बाक्स, थैलियों आदि का निर्माण कर सकेंगे।
स्वयंसेवी संस्था सरस्वती जनकल्याण एवं स्वरोजगार संस्थान अध्यक्ष   प्रदीप डोभाल ने प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उद्योग से कार्य सिद्ध होते है कोई भी संस्था आत्मनिर्भर होने से आगे बढती है ।संस्था के संरक्षक  एडी डोभाल ने बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल की पहल‌ का स्वागत किया।बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि  बीकेटीसी कर्मियों के उद्यमिता का यह प्रशिक्षण आज शुरू हुआ प्रशिक्षण प्रतिदिन  प्रात: दस बजे से शुरू होकर अपराह्न पांच बजे तक चलेगा तीन सप्ताह  के प्रशिक्षण का  समापन नौ अप्रैल को  होगा। पहली बार  मुख्य कार्याधिकारी के प्रयासों से प्रशिक्षण की पहल हुई है।सरस्वती स्वरोजगार संस्थान ने मास्टर ट्रेनर रंजना गिरी,खुशबू, एवं  निधि प्रजापति, प्रशिक्षण दे रही है।
इस अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, प्रबंधक किशन त्रिवेदी, अस्थायी/ संयुक्त कर्मचारी संघ सचिव राकेश झिंक्वाण सहित  प्रशिक्षणार्थी मंदिर समिति कार्मिक कुलदीप  धर्म्वाण,विनोद फर्स्वाण,  उमेद नेगी,दिनेश कोटियाल नीरज शुक्ला, राहुल,मैखुरी,शिशुपाल बजवाल,प्रीतम बिष्ट, देवी प्रसाद मैदुली, सतीश मैखुरी गोपाल रावत, सुनील मैखुरी  सुदीप रावत,कैलाश भट्ट,पिंकी, सविता रावत विनोद पंवार,प्रमोद  कुंवर,दुर्गेश रावत,राजेन्द्र नेगी, विनोद डिमरी,सन्दीप बजवाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English