ऋषिकेश में नकली घी और मिल्क पाउडर की खेप बरामद

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मिलावट खोरों के खिलाफ शख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. त्योहारी सीजन को देखते हुए इस अभियान में तेजी आ गयी है.   इसी क्रम में मंगलवार  को हरिद्वार रोड पर  ऋषिकेश में भी खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। एक वाहन को रोककर जांच की गई, जिसमें 5 क्विंटल क्रीम, 35 किलोग्राम घी और 50 किलोग्राम स्किम्ड मिल्क पाउडर सप्लाई करते हुए पाया गया। इन सभी उत्पादों के पास गुणवत्ता प्रमाण पत्र या अनुमोदन दस्तावेज नहीं थे। टीम ने मौके पर उत्पाद जब्त किए और नमूने जांच हेतु भेज दिए हैं। प्रारंभिक जांच में संभावना है कि ये उत्पाद अन्य राज्यों से अवैध रूप से लाए गए नकली उत्पाद हैं। विभाग ने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

Related Articles

हिन्दी English