कांग्रेसियों ने ग्रहमंत्री से मांफी और इस्तीफे की मांग को लेकर तहसील में दिया ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -
  • संसद में गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब आंबेडकर पर टिपण्णी के बाद कांग्रेस हैं आक्रोशित
  • कांग्रेस ने आंबेडकर चौक पर माल्यार्पण कर फिर तहसील में तहसीलदार के मार्फ़त सौंपा ज्ञापन
  • गृह मंत्री अमित शाह से मांफी मांगने और इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्त्ता आक्रोशित 
  • इससे पहले कई बार विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन भी कर चुके हैं कांग्रेस कार्यकर्त्ता मामले पर 
ऋषिकेश :  मंगलवार को  कांग्रेस द्वारा सुबह 11:45 बजे* अम्बेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और माल्यार्पण के पश्चात अंबेडकर चौक से अंबेडकर सम्मान यात्रा तहसील तक निकाली गई.  गृहमंत्री अमित शाह से  मांफी मांगने  और इस्तीफे की मांग की गयी. सदन में गृहमंत्री के आंबेडकर पर दिए गए  बयान के बाद कांग्रेस आक्रोशित है.  तहसील में  तहसीलदार सुरेंन्द्र  सिंह   को  इस सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया. हाथों में बाबा साहेब आंबेडकर  की तस्वीर लिए हुए कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे तहसील. इससे पहले आंबेडकर चौक पर एकत्रित हो कर माल्यार्पर्ण किया गया. उसके बाद तहसील के लिए रवाना हुए. कल प्रेस वार्ता कर कांग्रेस भवन में ऐलान किया गया था आज की यात्रा का.  इस अवसर पर  जयेंद्र रमोला, राधा रमोला, अशोक शर्मा, मदन मोहन शर्मा, सुधीर राव रावत, ममता रमोला, सरोजनी थपलियाल, सरोज देवरारी, विक्रम सिंह भंडारी,रकम सिंह पोखरियाल, प्रवीण जाटव, राहुल( मधु मिश्रा पार्षद) हरि सिंह  व अन्य कांग्रेस कार्यकर्त्ता व  पदाधिकारी  मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English