मुनि की रेती : आजादी का पर्व धूम धाम से मनाया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने

Ad
ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती : शुक्रवार को  15 अगस्त के दिन नगर कांग्रेस ढलवाला मुनि की रेती द्वारा 79 वहां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया इसी शुभ अवसर पर नवनिर्वाचित चिलेरी से जिला पंचायत सदस्य उत्तम असवाल जी का भी स्वागत किया गया इसी शुभ अवसर पर उत्तम सवाल जी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया साथ ही पूर्व नगर अध्यक्ष महावीर खारोला जी ने भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को याद करने के लिए और उनके रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल रावत ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल मनाने का दिन नहीं है बल्कि संविधान की रक्षा और अनुसरण करने का और उसकी रक्षा करने का भी दायित्व है, कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य प्रदेश सचिव दिनेश भट्ट,प्रदेश के इंटक अध्यक्ष अभिषेक भट्ट, महासचिव मनोज शर्मा,सभासद विनोद सकलानी, सभासद गजेंद्र सजवान, समाजसेवी अजय रमोला, दिनेश सकलानी दिलबीर रावत,लक्ष्मण राजभर आदि मौजूद थे.

Related Articles

हिन्दी English