कांग्रेस का देहरादून में राजभवन घेराव, गौतम अडाणी और मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार को घेरा

ख़बर शेयर करें -
देहरादून : कांग्रेस पार्टी ने राजभवन घेराव का ऐलान किया था बुधवार को करने का वो किया.  महानगर कांग्रेस ऋषिकेश  अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट ने बताया कि आज देश में केंद्र सरकार की संलिपितता से हो रहे महाभ्रष्टाचार के मुख्य सूत्रधार गौतम अडानी का देश के साथ छल, कपट, धोखा, महाभ्रष्टाचार आदि आदि और मणिपुर की जनता पर लगातार हो रही हिंसा के खिलाफ आज राजभवन घेराव में ऋषिकेश महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ता घेराव में शामिल होने के लिए देहरादून गए और राज भवन घेराव में शामिल हुए.  ताकि इस सरकार की मिली भगत से हो रहे भ्रष्टाचार की पोल जनता के सामने खुल सके. विपक्ष जनता की आवाज हमेशा इस निरंकुश सरकार के आगे उठाती रहेगी.इस सरकार को हिलाते–जागते रहेंगे. बुधवार को  ऋषिकेश के सैकड़ों  कांग्रेस जनों  ने सुबह 10बजे, सनराइज वेडिंग प्वाइंट के बाहर एकत्रित होकर देहरादून के लिए कूच किया lराज भवन घेराव में मुख्यतः महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट, पीसीसी सदस्य जयेंन्द्र रमोला, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, सुधीर राय, बी.एस. पयाल, मधु मिश्रा, दीपक जाटव, महेंद्र सिंह,  पुष्पा मिश्रा, रूकम पोखरियाल, पार्षद गुरविंदर सिंह देवेंद्र प्रजापति, दिनेश मास्टर, संजय भारद्वाज, राजेश शाह, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, सूरत सिंह कोहली, ऋषि पोसवाल, विक्रम भंडारी, जतिन जाटव, बबलू चौहान, रमेश चौहान, सन्तन सिंह नेगी, गोल्डी, मुकेश जाटव, धनपाल गुसाईं, अशोक शर्मा, आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने देहरादून की ओर प्रस्थान किया l

Related Articles

हिन्दी English