कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का केंद्र व राज्य सरकार पर हमला, भ्रष्टाचार एवं हिंसा के विरोध में बुधवार को राजभवन घेराव करेंगे

निकाय चुनाव पर जो आधिसूचना जारी है उसके बाद माहरा ने कहा "आपत्तिजनक" है

ख़बर शेयर करें -
  • निकाय चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद माहरा ने कहा, यह आपत्तिजनक है, कोर्ट का रुख और आपत्तियां देखकर तय करेगे रणनीति 
  • हल्द्वानी में RTI कार्यकर्त्ता पर हमले की उन्हूने निंदा की, साथ ही कहा मुख्यमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए 

ऋषिकेश :  मंगलवार को ऋषिकेश पहुंचे काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर हमला बोला है.   सनराइज वेडिंग पॉइंट में एक   कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष  करण माहरा ने प्रेस वार्ता सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में देश ही नहीं बल्कि प्रदेश में भी भ्रष्टाचार एवं हिंसा की घटनाए दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.  इन घटनाओं  से सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं हैं. किन्तु सरकार इनका हल निकालने की बजाय आँखें मूंद कर बैठी है. इसके साथ ही देश के खूबसूरत राज्य मणिपुर में महीनों  से चल रही हिंसा का सरकार आज तक कोई हल नहीं निकाल सकी है. देश में इतना कुछ बुरा हो रहा है. लेकिन सरकार सिर्फ इस जुगत में लगी है कि अपने मित्र अडाणी को कैसे और कितना फायदा पहुँचाया जा सके. इसी कारण सरकार के इस रवैये के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर कल दिनांक 18/12/24 को देहरादून में हजारों की संख्या में राजभवन का घेराव कर अपना विरोध प्रकट किया जाना निश्चित हुआ है. इसके लिए समस्त कांग्रेसजनों के साथ आम जनमानस को भी इस मुहिम में सादर आमंत्रित हैं l इस दौरान, महानगर कांग्रेस कमेटी ने आज प्रदेश अध्यक्ष  के ऋषिकेश आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया तथा उनकी प्रेस वार्ता के बाद महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट ने ऋषिकेश कांग्रेसजनों से कल के राजभवन घेराव को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की  अपील की lआज के कार्यक्रम में राजपाल खरोला,मनीष शर्मा, सुधीर राय, मदन मोहन शर्मा, नारायण सिंह, ऋषि सिंघल, दीपक जाटव, बृज भूषण बहुगुणा, प्रवीण जाटव, दिनेश चंद्र मास्टर, राजेंद्र कोठारी, हरिसिंह नेगी, मधु मिश्रा, राजेश शाह, रविन्द्र भारद्वाज, विजेंद्र गौड़, अशोक शर्मा, अक्षय गुप्ता, अभिनव शर्मा, मुकेश जाटव, जतिन जाटव, मनीष जाटव, प्रदीप सिंह  बोरा व अन्य  कांग्रेसजन उपस्थित रहे l

ALSO READ:  नहीं रहे बरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह, जौलीग्रांट हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस

Related Articles

हिन्दी English