उत्तराखंड में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन 16 अप्रैल को सोनिया और राहुल गाँधी को ED का समन भेजे जाने के विरोध में

Ad
ख़बर शेयर करें -
देहरादून:  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी की शीर्ष नेता  सोनिया गांधी  एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष  राहुल गांधी  को ED का समन भेजे जाने की निंदा करते हुए,इसके विरोध में कल दिनांक 16 अप्रैल 2025 को प्रदेश भर के जिला एवं महानगर मुख्यालयों में ED कार्यालयों के सामने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। इसी कार्यक्रम के तहत देहरादून ED कार्यालय के बाहर प्रदर्शन हेतु, जिला देहरादून में मौजूद नेतागण, सभी अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता परेड ग्राउंड के निकट कॉन्वेंट स्कूल के गेट के सामने प्रातः 11:00 बजे एकत्र होंगे और वहीं से ED कार्यालय की ओर धरना-प्रदर्शन हेतु कूच करेंगे।आप सभी साथियों से आग्रह है कि इस अति महत्वपूर्ण विरोध प्रदर्शन में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें और केंद्र की मोदी सरकार के विरुद्ध अपना रोष प्रकट करें।सभी साथी कल (१६ अप्रैल) सुबह 10:00 बजे परवादून जिला कांग्रेस कार्यालय, डोईवाला में एकत्रित होकर देहरादून के लिए कूच करेंगे ।

Related Articles

हिन्दी English