UP : गोंडा पहुँच कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया बोले, जल्द ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी राम मंदिर जाएंगे

Ad
ख़बर शेयर करें -
गोंडा  :(ठाकुर आरके सिंह) बाराबंकी से  कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया का गोंडा दौरे के दौरान कई विषयों पर उन्होंने मीडिया से बात की.  कांग्रेस भवन में प्रियंका गांधी के जन्मदिवस कार्यक्रम वे  हुए शामिल. केक काटकर मनाया प्रियंका गांधी का जन्मदिन. सांसद तनुज पुनिया ने कहा,  मनरेगा का  नाम बदलकर भगवान राम के नाम पर ये  लोग करेंगे भ्रष्टाचार,भाजपा ने  अब तक मनरेगा में   औसत 43 दिन का मिला रोजगार तो ऐसे 125 कैसे  देंगे रोजगार ?
राहुल गाँधी के राम मंदिर ना आने पर कहा कि जल्द ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी राम मंदिर जाएंगे. अब मंदिर ध्वज भी लग गया  है. मंदिर  कम्प्लीट हो गया है.  अधूरे  मंदिर में कोई पूजा करने नहीं जाता है। इसलिए   राहुल गांधी अभी अयोध्या मंदिर दर्शन करने नहीं गए. सांसद ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर  अत्याचार पर  कहा कि भारत सरकार का सबसे बड़ा फेलियर कि बांग्लादेश में अपने हिंदू भाइयों को नहीं बचा पा रहे.  अंतरराष्ट्रीय दबाव नहीं बन पा रहे कि वहां पर स्थिति,  वहां पर बदले सरकार. अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाएं…. कुछ एक्शन लें. जिससे बांग्लादेश में जो हमारे हिंदू भाई बहन हैं. अल्पसंख्यक कहीं भी है उनके हक और अधिकार की लड़ाई लड़नी चाहिए।
वही अहमदाबाद में पीएम मोदी जर्मन के कुलपति के साथ पतंग बाजी को लेकर कांग्रेस सांसद का बयान पतंग बाजी के बजाय अगर कोई काम कर लेते तो टैरिफ जैसी स्थिति आज ना होती,डोनाल्ड ट्रंप ने कितना भारत का अपमान किया है. आप समझ सकते हैं. सांसद तनुज पुनिया कहा कि प्रदेश में चल SIR के तहत सबसे ज्यादा एससी समाज के लोगों के वोट कटे है. जिन्होंने भाजपा को वोट नहीं दिया. SIR को लेकर मुसलमान के अंदर खौफ था, कि हमको बांग्लादेश भेज देंगे. इसीलिए उन लोगों ने दौड़ दौड़ करके अपना फॉर्म भरा है. अपना नुकसान करके फॉर्म,एससी समाज में एजुकेशन का अभाव और पेपर वर्क में भी थोड़ा कमजोर….सबसे ज़्यादा वोट एससी समाज कटा है.

Related Articles

हिन्दी English