ऋषिकेश : छात्रसंघ चुनाव को लेकर कांग्रेसजनों ने की मंथन बैठक, चर्चा में हिमांशु जाटव सबसे आगे
अधिकतर लोगों द्वारा छात्रसंघ चुनाव को लेकर अपना मत रखा गया और शीघ्र प्रत्याशी घोषणा करने की मांग की गई
ऋषिकेश : रविवार को छात्रसंघ चुनाव को लेकर कांग्रेसजनों ने की मंथन बैठक हुई जिसमें कांग्रेस पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाने को लेकर सर्वसम्मति से विचार व्यक्त किए गए। महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि लगातार छात्र संगठन व कांग्रेस में सक्रिय भूमिका निभाने वाले छात्र के पक्ष में अपने विचार व्यक्त किए। इस सम्बंध में दो दिन पूर्व वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं द्वारा एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी को सहमति पत्र भी भेजा गया।
पत्र में हिमांशु जाटव को अधिकृत छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में घोषित करने की मांग की गईं और आज भी अधिकतर लोगों द्वारा छात्रसंघ चुनाव को लेकर अपना मत रखा गया और शीघ्र प्रत्याशी घोषणा करने की मांग की गई। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन मोहन शर्मा ने कहा कि हर चुनाव में सक्रिय रहने वाले कार्यकर्ता को ही छात्रसंघ चुनाव में प्रत्याशी बनाया जाए। ताकि आने वाले हर कार्यकर्ता को यह पूर्णतया विश्वास हो कि जो कांग्रेस का झंडा-डंडा लेकर लोगों को जोड़ने का काम करता है। उसको कांग्रेस पार्टी भी आगे बढाने का काम करती है। इसलिए पूरी ऋषिकेश कांग्रेस छात्रसंघ चुनाव में हिमांशु जाटव के पक्ष में है। ताकि उसके जीतने पर आने वाले नगर निकाय चुनाव लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी और कुछ लोगों ने यह भी कहा कि जिसको एनएसयूआई टिकट मिलेगा उसे लड़ायेंगे ।
बैठक में पूर्व कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला, महिला अध्यक्ष नीलम तिवारी, शलेंद्र बिष्ट, पार्षद जगत सिंह, भगवान पंवार, प्यारेलाल जुगरण, त्रिलोकी नाथ तिवारी, राजेंद्र कोठारी, विवेक तिवारी, गौरव राणा, सिंगराज पोसवाल, ऋषि सिंघल, सौरभ वर्मा, इमरान सैफी, सुभाष जखमोला, बृज भूषण बहुगुणा, मुकेश जाटव, जतिन जाटव, गौरव कौशिक, कार्तिक, अशीष, विवेक तिवारी, अजय धीमान, ऋषभ राणा, आदि मौजूद थे।