आगामी छात्रसंघ चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, की बैठक

ऋषिकेश : ऋषिकेश महानगर कांग्रेस अध्यक्ष ने आगामी छात्रसंघ चुनाव को लेकर एक बैठक का आयोजन एक होटल में हुआ , जिसमें ऋषिकेश नगर कांग्रेस कमेटी ने सर्वसहमति से आगामी छात्रसंघ चुनाव को लिए पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष राकेश अग्रवाल को छात्र संघ चुनाव संचालन हेतु सयोजक नियुक्त किया. प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस अभिनव सिंह मलिक एवं पवन रावत को सह – सयोजक बनाया गया, राकेश अग्रवाल ने बताया की जल्दी ही चुनाव संचालन समिति की कार्यकरणी घोषित कर दी जाएगी, NSUI अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने कहा कि सभी सीटो पर एनएसयूआई मजबूती से लड़ेगी चुनाव व जीतेगी, इस मौके पर महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश मिया,राजपाल खरोला,संजय गुप्ता,दीपशर्मा,सतेंद्र पंवार,अजय धीमान,संदीप कुमार,शिवा सिंह,ऋषभ राणा,आयुष चौहान,वैभव रावत,बालेन्द्र पोखरियाल,हिमांशु जाटव,आशीष बिल्जवान,विमल आदि मौजूद थे !