देवप्रयाग विधानसभा की स्वीकृत सड़कों के शीघ्र निर्माण के लिए कांग्रेस ने दिया ज्ञापन


देवप्रयाग : जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग के जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर एवं हिंडोलखाल ब्लॉक के अंतर्गत कांग्रेस के शासन में स्वीकृत सड़कें तक डबल इंजन भाजपा सरकार कटवा नहीं पा रही है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को रिगोली हलपड़ा एवं रिगोली कुमेरु तथा आलू गहड सड़कों के निर्माण बड़ियार गढ़ पट्टी की नौड़ा-धौलियाणा-तेगड़ मोटर मार्ग, चौरीखाल से सिरवाडी मोटर मार्ग, कमेड़ा बैंड से मालगड़ी मोटर मार्ग, कड़ाकोट पट्टी की कुनियाड मोटर मार्ग डागर पट्टी की डागर-कुलेड़ी-पिपलीधार मोटर मार्ग बरसों से स्वीकृत होने के बाद भी नहीं बन पा रहे हैं। इसी प्रकार हिंडोलाखाल ब्लॉक की भी कई सड़कों का नवनिर्माण नहीं हो पा रहा है जबकि वह स्वीकृत है। कीर्ति नगर एवं हिंडोला खाल की कई सड़कों का डामरीकरण वर्षों से लंबित पड़ा हुआ है जिसमें रूमधार-उनाना जैसी कई सड़के हैं। जबकि कई सड़कों का विधानसभा चुनाव 2022 से पहले क्षेत्रीय विधायक द्वारा शिलान्यास भी किया गया लेकिन तब से अब तक 1 इंच निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ा। क्षेत्रीय विधायक एवं कई क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र वासियों को गुमराह किया जा रहा है।जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि विभाग द्वारा एक से डेढ़ महीने के अंदर यदि उक्त सड़कों पर उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो देवप्रयाग विधानसभा वासियों के सहयोग से शीघ्र जन आंदोलन किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सोशल मीडिया रामलाल नौटियाल, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अंकित सिंह, मंडलम अध्यक्ष वीरेंद्र राणा, जिला महासचिव उदय सिंह रावत, नगर अध्यक्ष प्रदीप थपलियाल आदि उपस्थित रहे।