ऋषिकेश :स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के समर्थन में नरेन्द्रनगर विधानसभा के भद्रकाली मंदिर पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  नरेंद्रनगर विधानसभा के माँ भद्रकाली माता मंदिर में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ज्योतिर्मठ पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग द्वारा गाँधी वादी तरीके से मौन रखकर विरोध किया गया।
इस घटना के खिलाफ पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत ने कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए ढालवाला स्थित भद्रकाली मंदिर परिसर में मौनव्रत रखने से पहले कहा कि शंकराचार्य केवल किसी एक संप्रदाय के नहीं, बल्कि पूरे सनातन धर्म के सर्वोच्च धर्मगुरुओं में से एक हैं। उनके साथ हुआ दुर्व्यवहार न केवल व्यक्तिगत अपमान है, बल्कि सनातन संस्कृति और भारतीय परंपराओं पर सीधा आघात है। भाजपा लगातार सनातन धर्म का अपमान कर रही है आज देश में जितने भी कुकृत्य एवं बलात्कार हो रहे हैं उनमें हर जगह बीजेपी के नेता एवं कार्यकर्ता सम्मिलित पाए जा रहे हैं, प्रयागराज में साधु संतों की चोटियां पकड़ कर घसीटा जाना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, भाजपा सत्ता के मध्य में इतनी अहंकारी हो गई है कि अब वह भारतीय परंपरा, भारतीय समाज के सर्वोच्च धर्मगुरु शंकराचार्य को भी अपमानित किए बगैर नहीं छोड़ रही है, प्रयागराज की घटना से पूरा हिंदू समाज उद्वेलित हो रखा है। मौनव्रत के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने भी शांति पूर्वक सहभागिता निभाई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने भाजपा सरकार से माफी मांगने के लिए कहा, साथ ही सरकार से मांग की कि यदि वह शंकराचार्य जी के इस अपमान पर उन्हें न्याय देना चाहते हैं तो इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में धर्मगुरुओं के सम्मान से कोई खिलवाड़ न कर सके।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर उस आवाज़ के साथ खड़ी है, जो सम्मान, मर्यादा और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करती है। मौनव्रत के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि धर्म और संस्कृति के सवाल पर राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होना आवश्यक है। इस अवसर पर उत्तम सिंह असवाल, ओम गोपाल रावत, अनिल रावत, दिनेश भट्ट, दिनेश सकलानी, नवीन भंडारी, बलदेव भंडारी, चैन सिंह बिष्ट, लक्ष्मण राजभर, कौशल चौहान, शूरवीर पोखरियाल, बिजेंदर राणा, किशोर रावत, गौरव पुंडीर, बंदना नेगी, सरस्वती जोशी, नरेंद्र कैंतुरा, आयुष आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English