यूपी : सुल्तानपुर के विभिन्न ब्लाकों का कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया दौरा..15 अप्रैल को शपथ ग्रहण

Ad
ख़बर शेयर करें -
(दीपांकुश चित्रांश) खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा  कुड़वार, बल्दीराय,धनपतगंज,कूरेभार पहुंचे,जहां उन्होंने ब्लॉक अध्यक्ष,कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उन्होंने मंगलवार 15 अप्रैल को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के प्रांगण में होने वाले शपथ ग्रहण/कार्यभार ग्रहण समारोह में भारी संख्या में पहुंचने के लिए आग्रह किया। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया कि मंगलवार को जिला कॉंग्रेस कार्यालय पर जिला व शहर अध्यक्ष का शपथ ग्रहण और पार्टी के वरिष्ठ तथा वयोवृद्ध कॉंग्रेस ज़न के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा मुख्य अतिथि होंगे,उनके द्वारा जिले भर के अति वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को सम्मानित किया जाएगा। कुड़वाद, बल्दीराय, धनपतगज़, कूरेभार आदि जगहों पर ब्लॉक अध्यक्षों के साथ आवश्यक बैठक की गयी है कार्यक्रम को एतिहासिक बनाने के लिए जनपद के समस्त ब्लाकों का दौरा किया जा रहा है और ब्लॉक अध्यक्षों के साथ मीटिंग कर उन्हें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया हैं। इस अवसर पर बल्दीराय में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश चंद्र मिश्र अतिउल्लाह अंसारी, इमरान मोनू सिराज अहमद हाजी इरफान आदि कुड़वार नंदलाल मौर्य, मनोज तिवारी धनपतगंज में काली सहाय सिंह विभू पांडे अरुण मिश्रा कूरेभार में प्रदीप सिंह नसीरुद्दीन दीपक सोनी आदि लोग शामिल रहे।

Related Articles

हिन्दी English