मुनि की रेती: कैलाश गेट स्थित ओंकारानंद स्कूल के पास 11 केवी की बिजली लाइन को हटाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

मुनि की रेती/ऋषिकेश : आज नगर कांग्रेस कमेटी ढालवाला मुनि की रेती द्वारा उत्तराखंड पावर कारपोरेशन (बिजली विभाग) के उप खण्ड अधिकारी मुनि की रेती को कैलाश गेट स्थित ओंकारानंद स्कूल के पास 11 केवी की बिजली लाइन को हटाने हेतु ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन की प्रतिलिपि अधिशासी अभियंता नई टिहरी को भी भेजी गई।

इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष महावीर खरोला एवं जिला प्रवक्ता एडवोकेट अनिल रावत ने कहा कि ओंकारानंद स्कूल के निकट 11 केवी की बिजली की लाइन को हटाने के लिए कई वर्षों से क्षेत्रवासी मांग कर रहे हैं बिजली की यह लाइन स्कूल के पीछे पेड़ों की टहनियों से टच होते हुए स्कूल की बिल्डिंग और कई घरों के ऊपर से जा रही है जिससे सभी क्षेत्रवासियों के मन में भय का माहौल बना हुआ है । 3 जुलाई 2019 को वहां पर एक 11 वर्षीय बालक की बिजली लाइन की चपेट में आने से मृत्यु भी हुई जिसके बाद उस लाइन को हटाने के लिए विभाग को पत्र भी लिखे गए साथ ही क्षेत्रीय विधायक ने भी लाइन हटाने के लिए निर्देशित किया लेकिन आज इतने साल के बाद भी विद्युत विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया।

ALSO READ:  IDPL GIC में देर रात तोड़फोड़, प्रिंसिपल पर जानलेवा हमला करने का आरोप

जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि 2019 में इस बिजली की लाईन की चपेट में आने से 11 वर्षीय संतोष की मृत्यु के बाद भी विभाग अभी तक इस 11 केवी की बिजली लाइन को नहीं हटा पाया और ना ही विभाग ने अभी तक संतोष के परिवार को उसकी मृत्यु का कोई मुआवजा दिया। यह बहुत ही निंदनीय है एक तरफ विभाग लगभग 2,80,000=00 का स्टीमेट बनाता है और इस्टीमेट बनने के बाद उसका 30% वह विधायक निधि से क्षेत्रीय विधायक से मांग करते हैं विधायक निधि स्वीकृत भी हो जाती है लेकिन उसके आज इतने साल के बाद भी विद्युत विभाग सोया हुआ है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव दिनेश भट्ट और दिनेश सकलानी ने कहा कि क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है स्कूल बिल्डिंग से टच होने के साथ-साथ बिजली की तारें पेड़ों की टहनियों से होकर गुजर रही है क्या बिजली विभाग किसी बड़ी अनहोनी घटना का इंतजार कर रहा है विद्युत विभाग शीघ्र कार्रवाई कर इस लाइन को हटाए अन्यथा कांग्रेस पार्टी पूरे क्षेत्र वासियों के साथ एक उग्र जन आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड मुनी की रेती, अधिशासी अभियंता नई टिहरी एवं शासन प्रशासन की होगी इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English