कीर्तिनगर बाजार में पेपर लीक मामले में कांग्रेस ने फूँका पुतला भाजपा सरकार का


देवप्रयाग: सोमवार को जिला #कांग्रेस कमेटी #देवप्रयाग द्वारा डबल इंजन बोलने वाली भाजपा सरकार द्वारा उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर लगातार हो रहे #पेपर #लीक के खिलाफ #कीर्तिनगर #बाजार में #सरकार का #पुतला #दहन किया गया। जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण माहरा के आवाहन पर कीर्तिनगर बाजार में डबल इंजन भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया।
भाजपा सरकार लगातार कई वर्षों से पेपर लिखकर उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है यह युवा विरोधी सरकार अपने कार्यकर्ता और हाकम सिंह जैसे नेताओं के साथ मिलकर लाखों रुपए लेकर बाहर के युवाओं को नौकरी दे रहे हैं और उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। एक तरफ सरकार कठोर कानून बनाने की बात करती है और दूसरी तरफ लगातार पेपर लीक हो रहे हैं। साथी यूकेएसएसएस के निदेशक जी एस मार्तोलिया का बयान भी बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है हम उसकी घोर निंदा करते हैं। यदि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में जरा भी नैतिकता जिंदा है तो उन्हें शीघ्र इस्तीफा देना चाहिए। उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। इस अवसर पर श्याम लाल आर्य, रघुवीर सिंह भंडारी, प्रदीप थपलियाल, रामलाल नौटियाल, वीरेंद्र राणा, अंकित सिंह, मुकेश बर्तवाल, राजेंद्र बुटोला, मनोज कुमार, अनिल थपलियाल, सुभाष लिंगवाल, हर्षमणी किर्थवाण, उत्तम क़ड़ियाल, भीम सिंह नेगी, दिनेश स्नेही, आशुतोष रावत, अर्जुन गोदियाल, पुरुषोत्तम उनियाल आदि उपस्थित रहे।